Breaking News
अहमदनगर:
कोल्हापुर स्थित धम्म चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्युलर प्रोग्रेसिव फ्रंट संस्था द्वारा ब्राण्ड ऑफ महाराष्ट्र जीवन गौरव अवार्ड हर साल ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने स्वयं को सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित किया हो और धम्म विचार के प्रचार-प्रसार में निःस्वार्थ योगदान दिया हो।
अहमदनगर के सीए शंकर घनशामदास अंदानी को इस वर्ष का प्रतिष्ठित ब्रांड ऑफ महाराष्ट्र जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। इस समारोह में सीए शंकर अंदानी ने जरूरतमंद और अनाथ बच्चों की पढ़ाई के लिए लाखों रुपए की किताबें दान कीं। कोल्हापुर के राजश्री शाहू स्मारक भवन में धाम चिंतक पूर्व खासदार जोगेंद्र कवाडे, मराठी फिल्म अभिनेता मिलिंद शिंदे, वरिष्ठ विचारक सुरेश वाघमारे, प्रो. किसनराव कुरहाडे, बच्चाराम कांबले, करुणा विमल, अनिल महमाने की उपस्थिति में सीए शंकर अंदानी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर एक दिवसीय सत्यशोधक धम्म परिषद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धम्म बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र, दस हजार रुपये नकद, पंद्रह हजार रुपये मूल्य की साहित्यिक पुस्तकें प्रदान की गयीं । इस कार्यक्रम में सीए शंकर अंदानी की किताब भी प्रकाशित हुई। सीए शंकर अंदानी ने जरूरतमंद व अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए ग्रंथ तुला से लगभग एक लाख रुपए की विभिन्न पुस्तकें भेंट कीं। पुरस्कार की राशि फिल्म क्लब सामाजिक संस्था के सामाजिक कार्यों को दी गई।
उपस्थित अतिथियों ने सीए शंकर अंदानी के सामाजिक कार्यों और उदारता की सराहना की और कहा कि चंद लोगों ने निःस्वार्थ योगदान देकर समाज को बचाया। उन्होंने बताया कि अंडानी का व्यक्तित्व समाज के लिए रोल मॉडल और प्रेरणा बनेगा।
सीए शंकर अंदानी कई सालों से सामाजिक कार्य कर रहे हैं। वह पिछले पंद्रह वर्षों से लगभग 364 मंदिरों, धार्मिक विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं, गिरजाघरों, मस्जिदों आदि सामाजिक संस्थाओं का ऑडिट कार्य कर रहे हैं। वह विभिन्न सामाजिक संगठनों का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। वह वित्तीय रिकॉर्ड को ठीक से बनाए रखना और सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजों के काम को करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
अंदानी एक सीए हैं और पिछले पंद्रह वर्षों से श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट (शिर्डी) और अहमदनगर नगर निगम के कर सलाहकार हैं। वह कई सरकारों और बैंकों के लिए एक लेखा परीक्षक और कर सलाहकार के रूप में भी काम कर रहे हैं। उन्हें पहले संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय से सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, उत्कृष्टता का पदक भी मिला है। साथ ही इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स समेत कुल 41 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज है। उन्हें डेढ़ हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
सांसद सदाशिव लोखंडे, विधायक अरुण जगताप, विधायक संग्राम जगताप, विधायक निलेश लंका, विधायक रोहित पवार, पूर्व विधायक विजय औती, मेयर रोहिणी शेंडगे, नगर आयुक्त पंकज जावले, पूर्व मेयर भगवान फूलसाउंडर, बाबासाहेब वाकले, शिवसेना के सुरेखा कदम. नगर अध्यक्ष संभाजी कदम, हमाल पंचायत अध्यक्ष अविनाश घुले, पार्षद बालासाहेब बोराटे, दत्ता कावरे, परेश लोखंडे, संजय चोपड़ा, अहमदनगर सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश मध्यन आदि ने सीए शंकर अंदानी को बधाई दी।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar