• 4 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगा दंपत्ति संपर्क सप्ताह
• 11 सितंबर से 26 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का होगा संचालन
परिवार नियोजन के साधनों के इस्तेमाल और इसे लेकर जागरूकता फैलाने का काम सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर किया जा रहा है. इसी क्रम में राज्य में 4 सितंबर से मिशन परिवार विकास अभियान के तहत दंपत्ति संपर्क सप्ताह एवं परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया जायेगा. इस संदर्भ में सचिव स्वास्थ्य सह कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार संजय कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारी, सभी मेडिकल कॉलेज के निदेशक/अधीक्षक एवं सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.
दो चरणों में संपादित किया जायेगा अभियान:
विदित हो कि अभियान दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसका समापन 26 सितंबर को होगा. इस दौरान अभियान की सफलता को लेकर राज्य भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक और योग्य दम्पति को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि एक भी योग्य लाभार्थी पखवाड़े में दी जा रही सुविधाओं से वंचित नहीं रहें और अधिकाधिक लाभार्थी लाभान्वित हो सकें. वहीं, पखवाड़े के सफल संचालन सुनिश्चित करने को लेकर आशा आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र, पंचायती राज्य के सदस्यों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया का भी सहयोग लिया जाएगा. मिशन परिवार विकास अभियान पर स्वास्थ्य मेला सह मीडिया ब्रीफिंग साइकिल रैली का आयोजन 11-12 सितंबर को किया जायेगा.
10 सितंबर तक चलेगा दम्पति संपर्क सप्ताह:
4 से 26 सितंबर तक राज्य भर में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत दम्पति संपर्क सप्ताह एवं परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन होगा. इस दौरान 4 से 10 सितंबर तक पूरे राज्य में दंपत्ति संपर्क सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक और योग्य दम्पति को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जबकि, 11 से 26 सितंबर तक राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत योग्य लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा के साथ अन्य अस्थाई साधन यथा कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई, गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।
ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सामुदायिक स्तर पर लोगों को किया जाएगा जागरूक:
पखवाड़े के दौरान ई-रिक्शा के माध्यम से पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिसके माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक गाँव से लेकर टोले- मोहल्ले तक परिवार नियोजन के फायदों का संदेश पहुँचाया जाएगा और सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान परिवार नियोजन के साधन को अपनाने से होने वाले फायदे समेत अन्य आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी.
प्रत्येक माह के 21 तारीख को मनाया जाता है “परिवार नियोजन दिवस”:
बता दें कि आवश्यक दिशा-निर्देश के अनुसार सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह की 21 तारीख को “परिवार नियोजन दिवस” का आयोजन किया जाता है। इस विशेष अभियान के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के VHSND Site पर सास-बहू सम्मेलन आयोजित किया जाता है, जिसमें गर्भ निरोधक साधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है तथा खेल-खेल में छोटा परिवार के लाभ की जानकारी एवं परामर्श भी दिया जाता है।
रिपोर्टर
Swapnil Mhaske
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske