पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म से जुड़कर समुदाय को जागरूक करेंगे फाइलेरिया के रोगी : डीवीबीडीसीओ 

 
- वीबीडीएस की जिलास्तरीय मासिक बैठक में एनबीएस रिपोर्ट सहित एमडीए को लेकर की गई चर्चा 
 
मुंगेर-
 
पेशेंट सपोर्ट प्लेटफार्म से जुड़कर फाइलेरिया के रोगी समुदाय को जागरूक करेंगे। उक्त बात शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिस में आयोजित मासिक बैठक में जिला के विभिन्न प्रखंड के आए वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर (वीबीडीएस) को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया के स्टेट प्रोग्राम ऑफिस से आए ई. मेल के अनुसार जिला के विभिन्न प्रखंडों में पेशेंट प्लेटफार्म के निर्माण में सीफार के जिला प्रतिनिधि सहयोग करेंगे। इस कार्य में आप सभी लोग प्रखंडों में पेशेंट प्लेटफार्म के निर्माण और सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम में फाइलेरिया रोगियों की मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही अच्छी पहल है कि फाइलेरिया के रोगी खुद पेशेंट प्लेटफार्म के रूप में एक समूह बनाकर गांव- गांव जाकर आम लोगों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में अपने अनुभव के आधार पर जानकारी देंगे और उन्हें बताएंगे कि एमडीए राउंड के दौरान फाइलेरियारोधी दवाओं का सेवन उनके लिए कितना आवश्यक है। इस अवसर पर मुंगेर सदर और मुंगेर शहरी क्षेत्र के वीबीडीएस संत प्रकाश कुमार,  बरियारपुर, असरगंज और तारापुर के वीबीडीएस आशीष कुमार, धरहरा और जमालपुर के वीबीडीएस भवेश कुमार, हवेली खड़गपुर, संग्रामपुर और टेटिया बंबर प्रखंड के वीबीडीएस शिशुपाल आनंद, वीडीसीओ संजय कुमार विश्वकर्मा, डीवीबीडी कंसल्टेंट पंकज कुमार प्रणव, पिरामल स्वास्थ्य के सब डिविजनल कोऑर्डिनेटर अमरेश कुमार सहित डीवीबीडीसी ऑफिस मुंगेर के कई कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे । 
 
जिला के सभी प्रखंडों से नाइट ब्लड सर्वे रिपोर्ट 5 जनवरी तक भेजने का निर्देश : 
डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंसल्टेंट पंकज कुमार प्रणव ने बताया कि आज की मासिक बैठक में उपस्थित सभी वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर को नाइट ब्लड सर्वे की रिपोर्ट आगामी 5 जनवरी24 तक जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है। जिला के सभी प्रखंडों में चल रहे नाइट ब्लड सर्वे का कार्यक्रम अब लगभग समाप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम से जुड़े सभी आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश वीबीडीएस के अलावा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) को भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोगियों के द्वारा बनाया जाना वाला पेशेंट प्लेटफार्म मुंगेर शहरी क्षेत्र के अलावा, पीएचसी/सीएचसी स्तर से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्तर पर कार्य करेगा। पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े रोगी विभिन्न स्तर पर जाकर समुदाय को जागरूक करेंगे। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और फ्रंटलाइन वर्कर भी सहयोग करेंगे।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट