छात्र के कपड़े उतारे जाने के मामले तीन पर मामला दर्ज

कोलकाता। कोलकाता के 153 साल पुराने सेंट पॉल कैथ्रेडल कॉलेज में पिछले महीने एक छात्र के कपड़े उतारे जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा एक अस्थायी गैर टीचिंग स्टाफ के खिलाफ भी एफआईआर की गई है। बता दें कि बीते महीने सेकेंड इयर के छात्र ने आरोपियों से स्टूडेंट्स यूनियन के खर्चे का हिसाब मांगा था, जिसके बाद उसके जबरन कपड़े उतरवा दिए गए थे। वहीं, आरोपियों ने पूरे घटना को मोबाइल कैमरे में कैद करके उसे अन्य लोगों के साथ शेयर भी किया था। वीडियो में पीडि़त छात्र जमीन पर शर्म से नीचे बैठा हुआ दिखाई दे रहा था। पीडि़त उस समय यूनियन का वेलफेयर सचिव था यह घटना कॉलेज में स्थित प्रिंसिपल ऑफिस से सटे हुए कमरे में 17 मई की शाम को हुई थी। इसके बाद 2 जून को पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में तब आया था, जब घटना का वीडियो वायरल हो गया था। वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चैटर्जी ने पीडि़त छात्र से पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहा, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई चैटर्जी ने कहा, 'पीडि़त रविवार को मेरे संपर्क में आया और तभी मैंने उससे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा। मैंने अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए भी कहा था।' मंत्री ने आगे कहा कि अगर कॉलेज आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता है तो फिर हम कॉलेज के खिलाफ कड़े एक्शन लेंगे वहीं, मंत्री की चेतावनी के बाद कॉलेज अधिकारियों ने आठ सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया और एक सप्ताह में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

रिपोर्टर

  • Amitajyoti (Admin)
    Amitajyoti (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Amitajyoti (Admin)

संबंधित पोस्ट