Breaking News
- मेडिकल टीम चिह्नित क्षेत्रों में एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर ले रही है सैंपल
- 28 जून तक चलेगा कार्यक्रम, सफलता को लेकर एक्शन प्लान तैयार
लखीसराय-
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में मंगलवार की देर रात से नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम (रात्रि रक्तपट्ट संग्रह) का शुभारंभ हो गया। जिसका समापन 28 जून को होगा। इस दौरान गठित मेडिकल टीम द्वारा चिह्नित क्षेत्रों में हर व्यक्ति से संपर्क कर रक्त का सैंपल लिया जाएगा। ताकि संबंधित मरीजों को समुचित जाँच सुनिश्चित हो सके और शुरुआती दौर में ही बीमारी की सही जानकारी मिल सके। इससे ना सिर्फ मरीजों का समसय इलाज शुरू होगा बल्कि, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को भी गति मिलेगी। इसी उद्देश्य के साथ जिले में नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर मेडिकल टीम ने पूरी ताकत झोंक दी है । शत-प्रतिशत लोगों की सैम्पलिंग सुनिश्चित कराने को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। इस दौरान सर्वे कर रही मेडिकल टीम द्वारा सामुदायिक स्तर पर लोगों को इस कार्यक्रम के उद्देश्य समेत फाइलेरिया से बचाव, इसके कारण, लक्षण और उपचार की भी जानकारी दी जा रही है।
- फाइलेरिया से बचाव के लिए शुरुआती दौर में ही बीमारी की जानकारी जरूरी, जरूर कराएं जाँच -
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने बताया, फाइलेरिया से बचाव के लिए शुरूकआती दौर में ही बीमारी की सही जानकारी जरूरी है। यह तभी संभव है, जब शुरुआती यानी लक्षण दिखते जाँच करायी जाएगी। इसलिए, मैं तमाम आमजनों से अपील करता हूँ कि निश्चित रूप से जाँच कराएं और फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रभाव से दूर रहें। उन्होंने बताया, रात के 08 बजे से 12 बजे के बीच इस बीमारी की जाँच करने के लिए सबसे उपयुक्त समय है। दरअसल, इस दौरान कीटाणु सक्रिय होता है। जिसके कारण आसानी के साथ शुरुआती दौर में बीमारी की सही जाँच संभव है। इसी उद्देश्य से नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम का निर्णय लिया गया।
- स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कर्मियों का मिल रहा सकारात्मक सहयोग :
नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम को लीड कर रहे वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया, कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ,सहयोगी संस्था पीसीआई और स्वास्थ्य कर्मियों का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन सभी के सहयोग से ब्लड सैम्पलिंग का कार्य अच्छा रहा । निर्धारित समय के अनुसार 08 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हुआ और आधी रात 12 बजे तक चला। उन्होंने बताया, इस दौरान आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपने-अपने स्तर से भी लोगों को सैम्पलिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha