- सदर अस्पताल , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस पर मिलेगी सुविधा
शेखपुरा-
मंगलवार को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सभागार मे सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग और पी॰एस॰आई॰ इंडिया के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चिह्नित सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालदा, हेल्थ एंड वेलनेस सेटर सामस,सर्वा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा से उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबन्धक, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबन्धक, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, परिवार नियोजन सलाहकार,स्टाफ नर्स, सी॰एच॰ओ॰ को परिवार नियोजन के नए साधन एम॰पी॰ए॰ सबकुटेनियस के बारे में बताया गया l कार्यशाला के प्रारम्भ में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नूर फातिमा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ दयानिधि ,जिला प्रबन्धक पी॰एस॰आई॰ इंडिया के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया l सर्वप्रथम जिला सामुदायिक उत्प्रेरक शुभम कुमार एवं प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभास कुमार पांडे द्वारा कार्यक्रम के एजेंडा के बारे बताया गया। पी॰एस॰आई॰ इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एवं मास्टर ट्रेनर का स्वागत किया गया। कार्यशाला के प्रशिक्षक के रूप मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा प्रभारी डॉ॰ नूर फातिमा एवं पी॰एस॰आई॰ इंडिया के जिला प्रबन्धक मनीष भारद्वाज द्वारा एम॰पी॰ए॰ सबकुटेनियस पर पी.पी.टी के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। परिवार नियोजन साधन के रूप में एम॰पी॰ए॰ इंट्रामस्कुलर जो अंतरा इंजेक्शन के रूप में दिया जा रहा था, उसी को अब सबकुटेनियस के रूप में दिया जाएगा । सभी के फायदे और प्रभाव भी समान हैं। दवाई की मात्रा में कमी की गई है। पहले 150 मि॰ली॰ ग्राम में जो दवाई आती थी ,अभी 104 मि॰ली॰ ग्राम में प्री-लोडेड होगी। जिसे लाने, ले जाने में आसानी होगी और देना भी आसान होगा।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन के नए साधन के लिए भारत सरकार द्वारा बास्केट ऑफ च्वाइस का विस्तार किया गया है।एम॰पी॰ए॰ सबकुटेनियस को बिहार के दो जिलों में सम्मिलित किया है। जिसमें शेखपुरा एवं मुंगेर हैं l अंतरा के नये साधन एमपीए एससी के लिए प्रयोगिक परियोजना के रूप में शेखपुरा जिला को चुना गया है। इसको शत प्रतिशत सफलतापूर्वक सभी के सहयोग से करेंगे। ताकि जिला को राज्यस्तर से जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरा करना हमलोगों का दायित्व है। इसमें पी॰एस॰आई॰ इंडिया का तकनीकी सहयोग मिलता रहेगा।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दयाशंकर निधि- द्वारा बताया गया कि बड़ी खुशी की बात है कि भारत सरकार ने बास्केट ऑफ़ च्वाइस के तहत एम॰पी॰ए॰ सबकुटेनियस के लिए प्रायोगिक परियोजना के तहत शेखपुरा जिला को चयनित किया है l परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी जरूरी है क्योंकि आज भी परिवार में सभी फैसले पुरुष ही करते हैं,जबकि परिवार नियोजन संबंधी वार्ता केवल महिलाओं तक सीमित है।
परिवार में परिवार नियोजन पर, बात कर जागरूकता करना जरूरी है ताकि महिलाएं अपने अधिकार को जानें और साधन के लिए आगे आएं। इसके लिए आशा दिवस,एएनएम साप्ताहिक बैठक में सभी के माध्यम से प्रचार प्रसार करना अति आवश्यक है l
-एम॰पी॰ए॰ सबकुटेनियस का शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं: मनीष भारद्वाज
पी॰एस॰आई॰ इंडिया के जिला प्रबंधक मनीष भारद्वाज ने बताया कि अंतरा के नये रूप और सरल साधन एमपीए एससी का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। अंतरा इंजेक्शन महिला की मांसपेशी में दी जाती है। इसको मसल और स्किन के बीच में देनी है। इसमें दवाई पहले से लोडेड होता है। देने और लाने ले जाने में आसान है। साथ ही आशा और लाभार्थी की प्रोत्साहन राशि समान रखी गई है। इसे कोई भी महिला जो बच्चों में अंतर रखना चाहती वो इसे अपना सकती है ।इस प्रशिक्षण के उपरांत सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा में सेवा की शुरुआत की जाएगी।
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक शुभम कुमार के द्वारा परिवार नियोजन साधन के रूप में एमपीए एससी जिसे प्रशिक्षण उपरांत शुरू करना है उस पर जिला से पूरा ध्यान रखना है । ताकि इसे शत प्रतिशत सफल बनाया जाए। इस प्रयोगिक परियोजना की सफलता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल, बरबीघा और जिला अस्पताल पर पूर्ण योजना बनायी जाएगी। ताकि क्लाइंट को कोई सेवा देने और लेने में परेशानी का सामना ना हो। साथ ही सभी तरह का डेटा का संग्रह काया जाए। साथ ही पी॰एस॰आई॰ इंडिया को कार्यक्रम की सफलता में तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया गया। जिला प्रबन्धक मनीष भारद्वाज, फील्ड प्रोग्राम कॉर्डिनेटर प्रेम रंजन, पंकज कुमार एवं स्टेट से आई पी॰एस॰आई॰ इंडिया टीम की नेहा के द्वारा कार्यशाला आयोजन को लेकर सभी का आभार प्रकट किया गया।
रिपोर्टर
Aishwarya Sinha
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha