Breaking News
-देश
विदेश गांव कस्बे में कार्यरत युवा युवती हजारो की संख्या में परिवार जन होंगे
शामिल -महेश घाटिया
-4
देशो,6 राज्यों, दस महानगरों एवं 20 से अधिक छोटे कस्बो
गावो के पेशेवर वर्किंग प्रोफेशनल युवा युवतियों की प्राप्त हुई प्रविष्टिया
-लगभग
5000 से अधिक मेड़तवाल वैश्य समाज बंधू होंगे माँ फलोदी लोकार्पण एवं मिशन परिचय
सम्मेलन में शामिल
-टीम
सखी सुनीता भंडारी ,कृष्णा गुप्ता कामाक्षी गुप्ता ने
महिलाओ बेटियों को किया आव्हान 500 से अधिक महिलाये बेटीया होंगी शामिल
-राष्ट्रीय
मेड़तवाल वैश्य समाज का परिचय सम्मेलन एवं
माँ फलौदी आरोग्य मंदिर भामाशाह सम्मान 24 दिसम्बर को
------------------------------------
माँ
फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट एवं मिशन परिचय टीम के तत्वाधान में मेड़तवाल वैश्य
समाज के देश भर की विभिन्न पंचायतो के परिवारों के गांव कस्बे शहरो में कार्यरत सर्विस क्लास पेशेवर ,बिजनेसमैन प्रोफेशनली अविवाहित बालक बालिकाओ हेतु आगामी
24 दिसम्बर रविवार को खैराबाद धाम में माँ
फलोदी आरोग्य मंदिर के प्रांगड़ में
राष्ट्रिय परिचय सम्मेलन किया जायेगा. पत्रकार वार्ता में श्री फलोदी माताजी
महाराज ट्रस्ट के राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष
प्रकाशचंद गुप्ता ने बताया की प्रातः नौ
बजे से 11 बजे तक माँ फलोदी आरोग्य मंदिर का लोकर्पण के साथ भव्य भामाशाह प्रतिभा
सम्मान समारोह रखा गया है जो की 11 बजे तक चलेगा.मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री
मदन दिलावर एवं समाज से फलोदी कंस्ट्रक्शन
एवं इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक इंजीनियर बी.के.सिंघी
होंगे और अध्यक्षता समाज के राष्ट्रिय अध्यक्ष
माणकचंद चद अचोलिया ,वरिष्ठ
समाज सेवी केदार काका करेंगे एव अन्य अतिथियों में डॉ.के.जी.गुप्ता वरिष्ठ ह्रदय
रोग विशेषज्ञ, विकास करोडिया अध्यक्ष नगर परिषद् पचोर
,राजेश बोबस ,राधेश्याम गुप्ता ,राजेश गुप्ता करावन,भगवती प्रसाद गुप्ता,वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश टांक केथुली वाले
,घनश्याम भंडारी ,लोकेश मोड़ीवाल ,राजेंद्र गुप्ता ,
मुरली
मनोहर भानेज ,पवन करोडिया , हुकुमचंद चौधरी,वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जमींदार ,
आदि
कई समाज बंधू शामिल होंगे.आगे मिशन परिचय टीम के प्रमुख महेश घाटिया जगदीश लिम्बा
चौहान ने
बताया की हम राष्ट्रिय परिचय सम्मेलन मिशन परिचय टीम के
मार्गदर्शक दामोदर घाटिया,राष्ट्रिय ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद
पटेल ,परिचय सम्मेलन के आईटी सेल एवं मिडिया
प्रबंधक डॉ.नयन प्रकाश गाँधी,टीम
सखी सक्रिय वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कृष्णा गुप्ता,सुनीता भंडारी,कामाक्षी
गुप्ता एवं समस्त पंचायतो से अग्रिम पंक्ति में सदैव आगे रहने वाले सहयोगी समाज बंधुओ के सहयोग एवं निर्देशन में
करने जा रहे है .आगे महेश घाटिया ने बताया की राष्ट्रिय परिचय सम्मेलन में
सम्मानित अतिथि में इंदौर से प्रेमचंद गुप्ता रिटायर्ड फ़ूड कंट्रोलर ,श्री फलौदी नमकीन रायपुर से कैलाश चंद
गुप्ता ,माचलपुर से रामबाबू गोपीलाल मोदी ,गोघटपुर से योगेश श्याम सुन्दर गुप्ता ,घाटोली से सरपंच रघुनन्दन गुप्ता आदि
शामिल होंगे .परिचय सम्मेलन पुरे दिन भर अनवरत चलेगा .आईटी सेल के प्रमुख डॉ.नयन
प्रकाश गाँधी ने बताया की लगभग पुरे देश
विदेश ,मेट्रो सिटी एवं बड़े छोटे कस्बो एवं
गावो में मौजूद कुलदेवी माँ फलौदी मेड़तवाल समाज के युवा बालक बालिकाओ की लगभग 500
परिचय प्रविष्टिया आयी है और लगातार यह संख्या बढ़ रही हैं ,गाँधी ने बताया
की समस्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रतिभागियों
को परिचय स्थल में प्रवेश पर तिलक से स्वागत के साथ आईडी कार्ड बेज दिया
जाएगा जिसे परिचय सम्मेलन के दौरान लगाना
आवश्यकं होगा .और सभी बालक बालिकाओ का सेपरेट सिटिंग अरेंजमेंट आमने सामने किया गया है .परिचय के दौरान अविवाहित बालक बालिकाएं मंच पर अपने परिवार जनो के
साथ अनुमत होंगे. परिचय सम्मेलन के
दिन ही फाइनल जोड़ो को कई सरप्राइज गिफ्ट सम्मान किया जायेगा .
प्रतिभागियों को एकल मंच पर परिचय के साथ साथ कुछ
लड़के लड़कियो को ग्रुप संवाद में भी आपस
में परिचय हेतु निश्चित समय दिया जायेगा . ताकि युवा युवती एक दूसरे के ग्रुप व्यवहार कुशलता ,कम्युनिकेशन
एवं योग्यता स्वभाव रूचि आदि के बारे में बेहतर परिचित एवं रूबरू हो सके.
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar