भदोही(पवन मिश्रा)। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव अब मार्निंग वाक व साइकिलिंग तो कर ही रहे हैं आम लोगों से रूबरू होकर अपनी बात भी रख रहे हैं। उनके मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखे तंज तो कर ही रहे हैं साथ ही अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का ब्यौरा भी सामने रख रहे हैं।
सरकारी बंगला छोड़ने के बाद अखिलेश यादव का रुटीन भी अब बदल सा गया है पहले वह अपने बंगले में बने जिम में पसीना बहाते थे। जब से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हैं वह सुबह व शाम को लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क व रिवर फ्रंट की ओर निकल पड़ते हैं।सोमवार को भी अखिलेश यादव वीवीआईपी गेस्ट हाउस से साइकिल लेकर निकले और सीधे रिवर फ्रंट पहुंच गए। वहां उन्होंने गोमती किनारे खूब साइकिल चलाई वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चों संग उन्होंने बल्ला उठाया और जमकर शाट लगाए उनसे मिलने व सेल्फी लेने वालों की भीड़ भी उमड़ पड़ी अखिलेश ने किसी को निराश नहीं किया। अखिलेश ने बाद में ट्वीट एकाउंट पर रिवर फ्रंट की फोटो शेयर की सपा मुखिया का अंसल सिटी में नया विला तैयार हो रहा है। इसमें अभी फिनिशिंग काम चल रहा है। माना जा रहा है दो चार दिन में यह विला पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इसके बाद अखिलेश यादव परिवार समेत यहां से उस विला में शिफ्ट हो जाएंगे।
रिपोर्टर
Amitajyoti (Admin)
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Amitajyoti (Admin)